
संवाददाता
छातापुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना परिसर में गुरूवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष अनमोल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए ।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी सरस्वती पुजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया । साथ ही समाजिक कुरीतियों को खत्म करने तथा नशामूक्त थानाक्षेत्र बनाने पर सुझावों का आदान प्रदान किया गया । थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि पुजा आयोजन से पूर्व एवं बाद के स्थितियों पर नजर रखने से शांतिपूर्ण स्थिती बनती है । इसलिए विधि व्यवस्था में पुलिस प्रशासन के साथ साथ समाज की भी भागेदारी से सफलता मिलती है ।
