भारत गौरव अवार्ड से सम्‍मानित हो डॉ सुनील कुमार दुबे ने किया बिहार को गौरवान्वित

Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति

पटना/बिहार : बिहार के चर्चित डॉक्‍टर सुनील कुमार दुबे को आयुर्वेद चिकित्‍सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए अभी हाल ही में नई दिल्‍ली हैबिटेक सेंटर में आयोजित एक समारोह के दौरान इंडियन रिसर्च काउंसिल के द्वारा भारत गौरव अवार्ड से सम्‍मानित किया गया। इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार दुबे बिहार के पहले ऐसे आयुर्वेदिक डॉक्‍टर बन गए हैंजिनको चिकित्‍सा के क्षेत्र में भारत गौरव अवार्ड से नवाजा गया है। यह बिहार के लिए भी गौरव की बात है।   

Sark International School

वहींअवार्ड मिलने के बाद डॉ सुनील कुमार दुबे ने खुशी जाहिर की और कहा कि यह मेरे लिए बेहद खुशी और गर्व की बात है कि मुझे यह सम्‍मान मिला। मुझे अब तक देश विदेश में कई अवार्ड मिल चुका है। लेकिन इस सम्‍मान से मुझे आंतरिक खुशी मिली है। मेरे साथ – साथ यह पूरे बिहार वासियों के लिए भी गर्व की बात है। डॉ दुबे ने कहा कि आयुर्वेद विशुद्ध भारतीय चिकित्‍सा हैजिससे मैंने कई गंभीर समस्‍याओं को इलाज आयुर्वेद के जरिये किया है। भारतीय चिकित्‍सा पद्दति में आयुर्वेद चिकित्‍सा का महत्‍वपूर्ण योगदान रहा है। यह रोग को जड़ से खत्‍म कर देता है। मैं बतौर चिकित्‍सक कई सालों से  आयुर्वेद चिकित्‍सा  से इलाज करता आ रहा हूंजहां सौ फीसदी रिजल्‍ट होता है।

बता दें कि डॉ. दुबे ने राजधानी पटना में आयुर्वेद चिकित्‍सा के जरिये पूरी तरह से इलाज करने में सफल रहे हैं। वे इस क्षेत्र में रिसर्च भी कर रहे हैं।  पिछले ही साल डॉ दुबे को दुबई में अंतरराष्ट्रीय सम्मान से स्‍ममानित किया गया था। उन्‍हें इस सम्‍मान से संयुक्त अरब अमीरात के किंग के प्रतिनिधि मो. सूरी और यूक्रेन की राजदूत ने सम्मानित किया था। इसके अलावा बॉल्सब्रिज विश्वविद्यालय ने भी  डॉक्‍टर सुनील कुमार दुबे को आयुर्वेद चिकित्‍सा के क्षेत्र में उनके  योगदान के लिए 16 दिसंबर को इंडिया हैबिटेक सेंटरदिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएचडी की मानद उपाधि दे चुकी है। 


Spread the news
Sark International School