दरभंगा : प्रधानमंत्री आवास योजना के 971 आवास लाभुक पर प्राथमिकी दर्ज व हो सकता है नीलाम पत्र दायर

Sark International School
Spread the news

मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रखण्ड में वर्ष 2016-17-18 में कुल 3043 लाभुक को इस योजना का लाभ मिला है। जिसमे से 2072 लाभुक को दितीय किस्त एव 1000 लाभुक को तृतीय किस्त भुगतान किया जा चुका है। इन सभी लाभुको ने अपना आवास निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया है। लेकिन 971 ऐसे लाभुक है जो आवास योजना की राशि लेकर आवास निर्माण कार्य नही किया।

Sark International School

 सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने ऐसे लाभुक जो टटूआर पंचायत, कटमा बहुअरबा पंचायत और ब्रह्मपुरा भट्टपुरा पंचायत से संबंधित है, के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की ओर अग्रसर है। ऐसे लाभुकों के विरुद्ध सरकारी राशि गबन करने को लेकर नीलामी पत्र दायर करने तथा जिस तिथि से खाता मेें राशि दी गई है उस तिथि से लाभुक से 18% ब्याज जोड़कर प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रावधान है।


Spread the news
Sark International School