दरभंगा/बिहार : आज इंटर की परीक्षा पूरे ज़िला में कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। जिला के सभी 33 परीक्षा केन्द्रों पर दो पाली में शांतिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा संपन्न हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना एवं नकल से संबंधित सूचना प्राप्त नहीं हुई। आज परीक्षा के प्रथम दिन जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबुराम द्वारा जिला स्कूल एवं शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में परीक्षा की व्यवस्थाओं का भी बारीकी से मुआयना किया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने जिला स्कूल में संपर्क पथ एवं जल निकासी की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की एवं प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिया कि आज ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, कनीय अभियंता, नगर आयुक्त से समन्वय बनाकर इस दिशा में त्वरित कार्य करें। सुपर जोनल पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच) वीरेन्द्र प्रसाद एवं उप विकास आयुक्त डॉ.कारी प्रसाद महतो ने भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। सभी जोनल पदाधिकारी, गस्ती दण्डाधिकारी पुलिस बलों के साथ पूरे दिन मुस्तैदी के साथ भ्रमण करते रहे। स्टैटिक दण्डाधिकारी पुलिस बल के साथ सभी परीक्षा केन्द्रों पर सक्रिय रूप से परीक्षा की व्यवस्थाओं में लगे रहे।