मुजफ्फरपुर : जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई पहले दिन की इंटर परीक्षा

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : उप विकास आयुक्त उज्ज्वल कुमार सिंह के साथ प्रतिनियुक्त सभी वरीय पदाधिकारी और दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल, सुचारू एवं शांतिपूर्ण संचालन का जायजा लेने हेतु विभिन्न केंद्रों का भ्रमण किया गया तथा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर आवश्यक निर्देश भी फ़िया गया।

परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति, फ्रिशकिंग, केंद्र की चहारदीवारी, सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा कक्ष में प्रकाश की व्यवस्था, केंद्र के भीतर मोबाइल के प्रवेश पर रोक आदि बिंदुओं का निरीक्षण किया ।

Sark International School

मालुम हो कि जिले सभी 53 केंद्रों पर बुधवार से शुरू इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। उप विकास आयुक्त ने परीक्षार्थियों के लिए पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश केंद्र अधीक्षक को दिया है । साथ ही कहा है कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की कड़ाई से फ्रिशकिंग की जाए ताकि कोई भी चीट पुर्जा परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं मिले तथा कहा है कि कदाचार में संलिप्त किसी भी प्रकार के व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा बल्कि परीक्षा संचालन नियमावली की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the news
Sark International School