पत्रकारों पर हमले, मुकदमे एवं उत्पीड़न पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन वैशाली संघर्ष करेगी-नरेंद्र कुमार सिंह

Sark International School
Spread the news

मो० नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन वैशाली की एक बैठक मुख्यालय परिसर स्थित मंसुरपुर हलैया पंचायत भवन में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई ।
इस बैठक में पत्रकार हितार्थ कई अहम बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए संगठन की मजबूती के लिए नये सदस्यों को जोड़ने पर बल देते हुए संगठन के सभी सदस्यों को 28 फरवरी तक दो पासपोर्ट साईज फोटो, आवासीय प्रमाण पत्र, मोबाइल नम्बर के साथ अपने -अपने अखबार से संबंधित कागजातों को महुआ कार्यालय में जमा करना शुनिश्चित किया गया।
आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले, मुकदमे एवं उत्पीड़न की स्थिति में सभी सदस्यों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आवाहन किया। साथ हीं साथ केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए पत्र निर्गत कर माँग करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष नसीम रबानी, जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रमेश प्रसाद सिंह, संजय झा, शराफत खान, पारसनाथ सिंह, सुधीर मालाकार, अमित कुमार, मो0एहतेशाम उर्फ पप्पू, विजय कुमार चौधरी, रंजीत कुमार, एहतेशाम फरिदी समेत एसोसिएशन के सदस्य शामिल रहे।

Sark International School

Spread the news
Sark International School