मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा नगर परिषद कार्यालय के परिसर में मंगलवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत शहरी समृद्धि उत्सव का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, उपमुख्य पार्षद अशोक कुमार यदुवंशी, एलडीएम आरके झा, पूर्व वार्ड पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, कनीय अभियंता दिनेश कुमार दास, प्रगति नारी विकास की संस्थापक गुड्डी देवी, वार्ड पार्षद गोनर ऋषिदेव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में नगर मिशन प्रबंधक गौतम कुमार और राज कुमार मंडल ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के नाम से वंचित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनधन खाता खोला जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, वृद्धा पेंशन योजना, उज्जवला योजना का जरूरतमंद लाभुकों का खाता खोला गया। इस शिविर में सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मौके पर दीपक कुमार, राजकुमार मंडल, गौतम कुमार तांती, वार्ड पार्षदगण, नप के प्रधान सहायक, टैक्स दरोगा, एवं सभी कर्मचारी गण सहित अन्य लोग मौजूद थे।