मधेपुरा : मजदूरों के शोषण के खिलाफ मनरेगा मजदूर विकास संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को मनरेगा मजदूर विकास संगठन द्वारा जिला मुख्यालय स्थित कला भवन की समक्ष सत्याग्रह एवं मनरेगा मजदूर विकास संगठन के मजदूरों का हो रहे शोषण के खिलाफ प्रदर्शन किया।

मौके पर उपस्थित संगठन के जिला प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि खाता में राशि भेजने की शुरुआत हुई पर मनरेगा मजदूरों का शोषण नहीं बंद हो रहा है। नीचे से ऊपर तक बिचौलिए जब अपने अपने हिस्से का कमीशन मजदूरों से वसूल कर लेते हैं तभी मजदूर के खाते में राशि डाली जाती है। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाएं मनरेगा मजदूरों को उपलब्ध नहीं हो पाती है। मनरेगा मजदूर विकास संगठन ने सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ना तो एक सौ दिन काम मिलता है और ना ही पूरी मजदूरी मिलती है।

Sark International School

प्रदर्शनकारियों ने मजदुर हित में हमने सच्चाई की राह पर चलने वाले अधिकारीयों व जनप्रतिनिधियों से समर्थन व सहयोग मांगा है। साथ ही उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि मनरेगा कार्यक्रम में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की जाए। यह भ्रष्टाचार ऊपर से हो या नीचे से उसकी जांच की जाए।

जिला प्रभारी ने अपनी मांगों से अवगत कराते हुए कहा कि साल में 365 दिनों में कम से कम दो सौ दिन काम दिया जाए। मजदूरी 350 रुपया प्रतिदिन किए जाने की घोषणा की जाए। मजदूरों का साप्ताहिक भुगतान कराया जाए। मनरेगा योजना का काम शीघ्र शुरू कराया जाए। बकाया मजदूरी का भुगतान शीघ्र कराया जाए। मनरेगा मजदूरों के शोषण पर लगाम लगाया जाए।

प्रदर्शन के बाद संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौंपा।

मौके पर जिला निदेशक सीमा सिंह, सदर प्रखंड प्रभारी राजकुमार राम, ग्वालपाड़ अमरजीत कुमार, बिहारीगंज शंकर कुमार, पुरैनी रवि चरण कुमार, चौसा संतोष कुमार, आलमनगर शशि कुमार, मुरलीगंज नंदन कुमार, कुमारखंड नवजीवन कुमार, सिहेस्वर संतोष कुमार, शंकरपुर अभिमन्यु कुमार, गम्हरिया राजा राम कुमार, उदाकिशुनगंज प्रवीण राम, प्रखंड निदेशक बिहारीगंज खुशबू कुमारी, ग्वालपारा सीमा कुमारी, मुरलीगंज ब्यूटी कुमारी, आलमनगर ममता कुमारी, पुरैनी रुकमणी कुमारी, पंचायत प्रभारी बभनगामा चंद्रशेखर भगत, ग्वालपारा दिलखुश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School