किशनगंज : एसपी के निर्देश पर शहर के होटलों में छापेमारी, दो होटल प्रवंधक सहित छः जोड़ियां कथित रंगरेलियां मनाते पकडे गए

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : किशनगंज शहर के दो होटलों में छापेमारी की गई, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर एस डी पी ओ डां अखिलेश कुमार के नेतृत्व में की गयी, छापेमारियों में दो होटल प्रवंधक सहित छः जोड़ियां कथित रंगरेलियां मनाते पुलिस गिरफ्त में फंसे गए। जहां से तहकीकात के पुलिसिया भाषा में किसी को महिला तो कोई पुरुष हाजत के हवाले हुआ ।

हलाकि एस डी पी ओ डा.अखिलेश कुमार के टीम में शामिल परिचारी प्रवर सह त्वरित विचारण सेल के पु.नि.रंजन कुमार, ईरशाद आलम, एवं अन्य ने कुछ भी बतलाने से इन्कार किया है । खुद डा.अखिलेश ने पूछताछ के लिए थाना ले जाने की बातें बतलाई है । पर पल पल की घटनाओं पर पैनी नजर रखने वाले जिले के एस पी ने इस छापेमारी से साफ कर दिया है कि अपराधी जितना भी शातिर हो, किशनगंज पुलिस की नजरों से बचना मुश्किल है । 

Sark International School

फिलवक्त जनता एवं ज्योति नामक होटलों से छापेमारी में पकड़े गये जोड़ियों का खुलासा जल्द होगा । ऐसी उम्मीदें जताई जा रही है ।


Spread the news
Sark International School