दरभंगा : सरकार को घेरने की राजद ने कसी कमर, 7 फरवरी की सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : वक़्त की नजाकत को भाँपते हुए प्रमुख विपक्ष दलों ने मौजूदा सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है।

Sark International School

सोमवार को इसी क्रम में राजद के बेरोजगारी भगाओ आरक्षण बढ़ाओ सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि देश में एक बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो चकी है। जिसके तहत सम्पूर्ण बिहार में बेरोजगारी हटाओ आरक्षण बढ़ाओ सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। जिसकी शुरूआत 7 फरवरी को दरभंगा के जीवछ घाट स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण से होगी। जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे।

उन्होंने कहा कि आने वाला समय संघर्ष भरा होगा जिसको लेकर हमलोग कमर कस लें। अल्लपट्टी स्थित विधायक ललित यादव के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ललित यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकना है।

बैठक को विधायक भोला यादव, डॉ फराज फातमी, पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव, हरिनंदन यादव, पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया, पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष भोला सहनी, राशिद जमाल, वरूण महतो, सुनिती रंजन दास, गुलाम हुसैन चीना, प्रकाश कुमार ज्योति, मो.कलाम, दिनेश राम, राजा पासवान, रमाचंद्र यादव, उमेश राय, गायत्री देवी, गीता देवी, बदरे आलम बदर, मनोज भारती, विष्णु चंद्र पप्पू, गंगा राम, उपेन्द्र राय, अरूण यादव, संतोष गोस्वामी सहित बड़ी संख्या लोग में कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने किया।


Spread the news
Sark International School