पुरैनी/मधेपुरा/बिहार : विगत कुछ दिन पूर्व उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में रालोसपा के दुआरा आयोजित शिक्षा सुधार मार्च के दौरान पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध महागठबंधन के आह्वान पर सोमवार को जिले के पुरैनी प्रखंड में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने चक्का जामकर सरकार विरोधी नारे लगाए।
मौके पर मौजूद लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश महासचिव जयप्रकाश सिंह ने कहा वर्तमान सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है, कोई भी पार्टी जब जनहितार्थ के मुद्दे पर लोकतांत्रिक दंग से आंदोलन करती है तो सरकार ओछी मानसिकता से ग्रसित होकर उस आंदोलन को कुचलना चाहती है।
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है, थाने में बिना पैसे के केस दर्ज नही होता है, सड़को की स्थिति जर्जर हालत में है, सरकार को इन बातों की कोई चिंता नही है। विरोधियों को कैसे कुचले उनकी आवाज को कैसे खत्म करें, इस तरह के बदले की भावना से सरकार काम कर रही है।
उक्त मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामजी यादव, लोजद के प्रखंड अध्य्क्ष रमन झा, युगल किशोर यादव, बलभद्र मेहता, इंद्र कुमार इलु, अखिलेश मेहता एवं महागठबंधन के सभी नेता उपस्थित थे।