चौसा/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के निमित्त जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का आयोजन मुख्यालय स्थित ग्रामीण मुहल्ले में किया गया, जिस दौरान लोगों को यातायात नियमों और सड़क दुर्घटना से बचाव की जानकारी दी गई । रैली को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा कि आमजनों को यातायात के नियम की जानकारी देने तथा सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए प्रतिवर्ष 4-10 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में 80% से ऊपर दुर्घटना में मृत्यु सड़कों पर होती है । लिहाजा यातायात नियमों का पालन सामुहिक जिम्मेदारी है । प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश भारती ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह वास्तव में हम सबों की सुरक्षा से जुड़ा अभियान है । इसलिए इस अभियान में तमाम लोगों का सहयोग अपेक्षित है। मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर, सचिव प्रतिनिधि अमोद कुमार मेहता, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अनिल मुनका,सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मशीर आलम सिद्दीकी, समाजसेवी अनिरुद्ध सिंह, शिक्षक यहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार, मंजर इमाम, भालचंद्र मंडल, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद, शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन, रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी सहित छात्रगण उपस्थित थे ।