मधेपुरा : राज मैनजमेंट द्वारा आयोजित चतुर्थ अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्द्धा का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : राज मैनजमेंट द्वारा आयोजित चतुर्थ अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्द्धा का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को टीपी कॉलेज में सम्पन्न हुईसमारोह के मुख्य अतिथि टीपी कॉलेज के प्राचार्य डा केपी यादव थे

उन्होंने कहा कि शब्द स्पर्द्धा में जो बच्चे भाग ले रहे है, वे अभी से प्रतियोगिता परीक्षा में होने वाले प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के लिए प्रेरित हो रहे है और इस प्रतियोगिता से शब्दों को शुद्ध-शुद्ध लिखने एवं उच्चारण करने में काफी लाभ मिलेगा

Sark International School

वहीँ विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक देवशरण, डा भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी,  लोकसभा चुनाव-2019 की जिला आइकॉन सोनी राज, संजय परमार और संदीप शांडिल्य ने भी बच्चों को संबोधित कियाआयोजन सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि यह प्रतियोगिता 6 जनवरी एवं 13 जनवरी को आयोजित की गई थी जिसमे सात सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया थाजिसमे सभी छह कोटियों में चयनित टॉप 10 छात्रों को पुरस्कृत किया गया

 पुरुस्कृत होने वाले छात्रों में किडोज-1 कोटि में ग्रीन वैली स्कूल की सृष्टि शिखा प्रथम, चिल्ड्रेन फ्यूचर एकेडमी मुरलीगंज के पीयूष कुमार द्वितीय, केएनम इंटरनेशनल स्कूल के रितुराज कुमार तृतीय, किडोज-2 कोटि में ग्रीन वैली स्कूल के रामकृष्णा प्रथम, होली एंजल्स स्कूल के सुधांशु कुमार द्वितीय एवं शकुन राज तृतीय, सब-जूनियर कोटि में वेल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल की सृष्टि कुमारी रस्तोगी प्रथम, डीएल पब्लिक स्कूल के रेशु कुमार द्वितीय एवं आदित्य आनंद तृतीय, जूनियर कोटि में ब्राइट एंजल्स स्कूल की सिमरन प्रथम, ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल की प्रिया कुमारी द्वितीय एवं ब्राइट एंजल्स स्कूल की मधुलिका तृतीय, सीनियर कोटि में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर के अभिजीत आनंद प्रथम, ब्राइट एंजल्स स्कूल के जीवितेश आनंद द्वितीय एवं आशु राज तृतीय, सुपर सीनियर कोटि में, होली क्रॉस स्कूल के प्रत्युष कुमार प्रथम, बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज की अंशु कुमारी द्वितीय एवं होली क्रॉस स्कूल के अमृत राज तृतीय स्थान प्राप्त कियाइस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ब्राइट एंजल्स स्कूल की सिमरन एवं सर्वाधिक प्रतिभागिता स्कूल का पुरस्कार ब्राइट एंजल्स स्कूल को प्रदान किया गया इसके अलावे 42 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया

इस अवसर पर निक्कू नीरज, कुंदन कुमार, सुमन कुमार, मधुकर आनंद, बीरेंद्र कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार अंशु, आतिफ, गौतम, अंशु, कार्तिक, झुमा, शिवानी एवं अभिभावक उपस्थित थे। 


Spread the news
Sark International School