ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के रहिमाबाद पंचायत के बहेलिया टोला उर्दू प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक मो0 शकील अख्तर के रिटायर होने पर उनके सम्मान में धुमधाम से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता विधालय के प्रधान अध्यापक अब्दुल कयूम ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री कयूम ने कहा कि विद्यालय में शकील अख्तर ने सहायक शिक्षक के रूप में कार्य संभालने के बाद बच्चों और सभी शिक्षकों के साथ हमेशा अपने अच्छे व्यवहार का परिचय दिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किये मिशन न्यू इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष सह दरभंगा प्रमंडल प्रभारी मो0 ज्याउरूरहमान उर्फ हीरा ने भी कहा कि श्री शकील का कार्य शिक्षक के रूप में काफी अच्छा रहा।
इस मौके पर सभी सहायक शिक्षकों, बुशरा खातुन, अफसाना खातुन, मोहम्मद अनजारूल हक, मोहम्मद फजलेहक अंसारी, संजय कुमार, स्थानीय पूर्व शिक्षक मोहम्मद मोईज, सगीर इमाम, मोहम्मद रिजवान के अलावा विधालय के अन्य कर्मचारी शामिल थे
आखिर में श्री शकील अख्तर को चादर, छाता एवं अंग वस्त्र और माला पहना कर भावभीनी विदाई की गई।