मधेपुरा : सब्सिडी की रकम नहीं मिलने की वजह पूछने पर गैस एजेंसी कर्मचारियों ने उपभोक्ता और उसकी पत्नी के साथ की मारपीट

Sark International School
Spread the news

उपभोक्ता ने कहा कि : महीना पूर्व 5000 देकर लिया था गैस कनेक्शनलेकिन कार्ड पर मात्र 1600 रूपया चढ़ाया गया, पैसे लेकर प्रधानमंत्री उज्जवल योजना का दिया गया कनेक्शन

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित एक गैस एजेंसी मालिक के द्वारा अपने कर्मचारी के साथ राजकुमार कामत नामक एक उपभोक्ता की जमकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि उपभोक्ता सब्सिडी की रकम खाते में नहीं आने की वजह पूछने गया था जिसको लेकर गैस एजेंसी मालिक और उपभोक्ता के साथ कहा सुनी होने लगी और फिर अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर गैस एजेंसी मालिक उक्त उपभोक्ता के साथ मारपीट करने लगा, वहीँ इसी दौरान युवक की पत्नी रूपा देवी उसे बचाने गई तो रूपा देवी को भी मार मार कर बेहोश कर दिया ।

Sark International School

घटना के बाद महिला को बेहोशी हालत में घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बावजूद भी महिला होश में नहीं आई उसे तुरंत रेफर कर दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के समीप संचालित ममता गैस एजेंसी में शनिवार की देर शाम को गैस उपभोक्ता राजकुमार कामत ने खाता में सब्सिडी की रकम नहीं आने की वजह पूछने उक्त गैस एजेंसी गया था, उपभोक्ताओं द्वारा कई बार एजेंसी के कर्मचारी से आग्रह किया गया कि मेरे खाता में एक भी सब्सिडी नहीं पहुंच रहा है लेकिन कर्मचारी यह कहते रहे की कुछ दिनों के बाद अपने आप जाने लगेगा।

 इसी बात को लेकर उपभोक्ता और कर्मचारी काफी तेवर में आ गए देखते ही देखते एजेंसी के कर्मचारी और उपभोक्ता आपस में उलझ गए। और फिर यह घटना पेश आया।
उपभोक्ता ने बताया कि मैंने 6 महीना पूर्व 5000 देकर गैस कनेक्शन  लिया था, जबकि चार पांच बार मैंने गैस भराया लेकिन एक भी सब्सिडी मेरे खाते में नहीं पहुंचा, उसी को लेकर जब मैं एजेंसी कर्मचारी मिथिलेश को इसके बारे मैं पूछा कि आप तो हमसे 5000 लिए हैं लेकिन कार्ड पर मात्र 1600 रूपया चढ़ाया गया है, जबकि प्रधानमंत्री उज्जवल योजना का कनेक्शन हमको दिया गया है तो मेरा पैसा घुमा दीजिए, इसी बात को लेकर मेरे साथ अभद्र गाली देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया।

ममता गैस एजेंसी मालिक और कर्मचारी पर दादागिरी का आरोप

उपभोक्ता चंदन कामत, अंगद कामत, अंकुश कुमार, विजय कुमार, अशोक कामत, आदि अनेकों का कहना है कि एजेंसी मालिक और स्टाफ उपभोक्ता के साथ दादागिरी कर रहा है। कुछ उपभोगता का कहना है कि घैलाढ़ बाजार से 2 किलोमीटर की दूरी पर गोदाम रखा हुआ है जबकि पुर्जा कटाने एजेंसी पर आना पड़ता है और वहां से 2 किलोमीटर की दूरी पर सिलेंडर लेने के लिए जाना पड़ता है। अगर लेट हो जाता है तो गोदाम पर भी कर्मचारी गैस  देने से इनकार कर देते है।
वही घैलाढ़ थानाध्यक्ष राजेश चौधरी से घटना के बारे में पूछने पर बताया कि घटना हुई है, रूपा देवी बेहोशी हालत में थी । इंज्यूरी  रिपोर्ट दर्ज कर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है पीड़िता द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन देने पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the news
Sark International School