दरभंगा : अपराधी इतने शातिर की धोखाधड़ी में निकला बाप, चकमा देकर मोटरसाईकिल ले हुआ फरार

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : अपराधी इतना शातिर भी हो सकता है इसका अंदाज़ा लगाना अब मुश्किल हो गया है। जिस तरह की घटना सामने आई है लोगो का अजनबी पर से विश्वास ही उठ जाएगा।

Sark International School

प्राप्त जानकारी के अनुसार लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज मुहल्ले का रहने वाला राहुल कुमार मेहता ने 2 लाख 80 हजार कीमत की केटीएम आरसी 390 मॉडल बाईक को बेचने के लिए खरीद बिक्री करने वाली ऑनलाइन कंपनी ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। जिसे देख कर एक खरीदार ने उसे मुजफ्फरपुर का बताते हुए बाईक खरीदने की बात कही। वह आदमी बाईक मालिक के घर पहुंच कर बाइक से सबंधित सभी जानकारी ली और बाईक पसंद होने की बात कहते हुए इंजन की जानकारी के लिए बाइक चलाने की बात कही। जिस पर बाईक मालिक ने उसे गाड़ी की चाभी दे दी। लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब वह वापस नहीं पहुंचा तो शनिवार को एक आवेदन लहेरियासराय थाने को दिया। जिसमें जिस नम्बर से उसे फोन आया था, उस पर व्हाट्सएप भी है। जिसमें फोटो भी लगा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Spread the news
Sark International School