मुजफ्फरपुर : वर्चस्व को लेकर चली गोली, एक व्यक्ति की मौके पर मौत, पुलिस एनकाउंटर में एक अपराधी ढेर

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : शुक्रवार को बैरिया में बस स्टैंड के वर्चस्व को लेकर गोली चली । घटना स्थल पर पुलिस पहुँची और अपराधियों पर एके 47 से इनकाउंटर कर दी। मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड में वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रुप से घायल एक की मौत पटना ले जाने के दौरान हो गई।

बैरिया बस स्टैंड के संवेदक अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी कुंदन सिंह की हत्या करने के नियत से कुछ अपराधी बैरिया बस स्टैंड में पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे जिसमें कुंदन सिंह को चार गोलियां लगी। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर भारी संख्या में पुलिस बल जब बैरिया बस स्टैंड पहुंची तो एक अपराधी पुलिस को देख कर एक बस में घुस गया और वहां से फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई,  बस स्टैंड में लगभग 30-35 राउंड फायरिंग की सूचना मिली है।
वहीं अपराधियों की गोली से घायल कुंदन सिंह को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। कुंदन सिंह को पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Sark International School

बहरहाल इस घटना से शहर में दहशत व्याप्त है ।


Spread the news