नालंदा : इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए नालंदा में 46 केंद्र बनाए गए, 52115 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 6 फरवरी 2019 से लेकर 16 फरवरी 2019 तक लिया जाएगा। यह परीक्षा दोनों पालियों में लिया जाएगा ।

इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में 46 केंद्र बनाए हैं । छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग केंद्रों की स्थापना की गई है । बिहार शरीफ में 38 हिलसा में 5 और राजगीर में 3 केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों के लिए 28 केंद्र और छात्राओं के लिए 18 केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 2522 छात्राएं और एक 30593 छात्र 2019 के परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा बिल्कुल नकल रहित कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं पूरे जिला में 234 मजिस्ट्रेट तैनात किया जाएगा । जिस में 13 गस्ती दल, 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 12 उड़न दस्ता टीम बनाया गया है । सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी । परीक्षा केंद्र से 500 गज की दूरी पर धारा 144 लगा रहेगा। किसी भी परीक्षार्थी को असुविधा होने पर एक फोन नंबर जारी किया गया है 06112 235286 है।

Sark International School

इस तरह जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के द्वारा नकल रहित परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कस चुकी है नकल में सहयोग करने वालों को भी सख्त सजा दी जाएगी।


Spread the news
Sark International School