मधेपुरा : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत दर्जनों लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित

Sark International School
Spread the news

कौनैन बसीर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड स्थित गणेशपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओरलाहा में  शिविर लगाकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रखंड प्रमुख सबिता कुमारी ने दर्जनों लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।

रॉयल एचपी गैस ग्रामीण वितरक पुरैनी की और से निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण के बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सबिता कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई उज्जवला योजना के माध्यम से लाखों लोगो को योजना का लाभ मिला है साथ ही रसोई में गैस पर घरेलू सामग्री बनाने पर समय, प्रदूषण व खर्चा दोनों की बचत होती है। प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार ने कहा गैस पर रसोई संबंधी पकवान बनाने पर हर प्रकार से सुलभ होता है और इस पर खाना बनाना बहुत ही आसान होता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ट्रेनर मुकेश कुमार ने मौजूद महिलाओं से कहा कि गैस पर खाना बनाने के पश्चात रेगुलेटर को बंद कर दे क्योंकि सावधानी ही सुरक्षा है। रॉयल एचपी गैस ग्रामीण वितरक के संचालक अफरोज आलम ने बताया कि इस दौरान एससी, एसटी व बीपीएल के महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर, चुल्हा, रेगुलेटर सहित अन्य उपकरण दिए गए। उन्होंने महिलाओं से रसोई गैस के उपयोग करने में सतर्कता बरतने को कहा। कहा कि इससे खाना बनाने में जितनी सहुलियत मिलेगी। उतना लापरवाही बरतने पर खतरनाक भी है।

मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार, जाप युवाध्यक्ष गौरव राय, भाजपा नेता विलाश शर्मा, प्रधानाध्यापक अशोक मेहता, लाभूक जुली देवी, जमीला देवी, कारी देवी, तारा देवी, विलासी देवी, नुरजहां खातुन, गुलाबी देवी, रजीदा खातुन, रानी देवी, बिको देवी, सहित ट्रेनर मुकेश कुमार, मेकेनिक अफसार आलम, सहायक आशीष निषाद, कर्मी संतोष यादव एवं वार्ड सदस्य सबीला खातुन, मोहम्मद सकिल, गोरेलाल यादव, सिंटु कुमार, मोहम्मद सकीम, बद्दो यादव, आशुतोष यादव, सहित कई अन्य मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School