वैशाली : जनकल्याणक़ारी है केन्द्रीय बजट – हरेश

Spread the news

मो0 नदीम रब्बानी, हाजीपुर-वैशाली

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला भाजपा क्रीड़ा मंच के अध्यक्ष हरेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार गाँव, गरीब, किसान, मजदूरों के हित में सर्व समावेशी, जनकल्याणकारी बजट पेश कर देश की जनता को गुमराह करने वालों का सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला बजट पेश किया है ।

किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों के खाते में 6,000 सालाना देने के साथ ही घरेलू कामगारों के लिए पेंशन योजना, सर्विस के दौरान श्रमिक की मृत्यु होने पर ईपीएफओ से मिलने वाली सहायता राशि दो लाख से बढ़ाकर छह लाख रुपए एवं मध्यमवर्गीय करदाताओं को भारी राहत देते हुए टैक्स छूट का लाभ 5,00,000 सालाना आमदनी वाले को देने के साथ सबका साथ, सबका विकास के वादे पर खड़ा उतरने वाला बजट पेश किया है। जिसका लाभ देश के सभी वर्गों को मिलेगा ।


Spread the news