नालंदा : रसोईया संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शन, लगाए सरकार विरोधी नारे

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा /बिहार : बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ ने अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार राज्य एक्टू के उपाध्यक्ष मकसूदन शर्मा ने की इसके संरक्षक पाल बिहारी लाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रदर्शन के बाद रसोईया संघ के को संबोधित करते हुए पाल बीहारी लाल ने कहा कि आज हड़ताल का 25 वां दिन है लेकिन सरकार समझौता ना कर रसोइयों को धमकाने एवं हटाने की पहल कर रही है। हम लोग इसके कड़ा विरोध करते हैं और इस पर दर्शन के समय हटाने की प्रतियां भी जला कर विरोध जताया।   माले नेता एवं ठेला फुटपाथ भिंडर यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार रसोईया संघ के जायज मांगों को धमकी के जरिए समाप्त करवाना चाहती है लेकिन रसोईया संघ अपनी मांगों पर ऑडिट है। उन्होंने आगामी 18 फरवरी को पटना में विधानसभा मार्च का आह्वान किया गया है और सरकार पर हड़ताल को समाप्त करने के लिए दबाव बनाया जाएगा ।

Sark International School

उन्होंने कहा कि हमारी मांगे 18000 प्रतिमाह किया जाए, रसोइयों को ही पीएफ बीमा 3000 का मासिक पेंशन सहित पूर्व समाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाए। रसोईया संघ के मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दिया तो रसोईया संघ बाध्य होकर उग्र आंदोलन करेगी । सरकार के धमकी रसोईया संघ को हटाने की जो पहल हो रही है इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

इस अवसर पर प्रदर्शन में रिक्शा ठेला इंजन चालक संघ के जिला सचिव किशोर साहू, माले नेता सुनील पासवान, लूंगी शर्मा, बंगाली दास, रिंकी देवी, संगीता देवी, लक्ष्मणीया देवी, परवीन खातून, अशर्फी खातून, अनिता कुमारी, रेनू देवी, शांति देवी, किरण देवी के अलावे बिहार राज मध्य भोजन योजना समिति के विनोद कुमार सिंह शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन में शामिल थे।


Spread the news
Sark International School