मधेपुरा/बिहार : बुधवार को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मधेपुरा में शिक्षा विभाग द्वारा वर्ग तीन से पंचम वर्ग में पढ़ रहे कमजोर बच्चों को मजबूत बनाने को लेकर प्रशिक्षण संचालित किया गया, प्रशिक्षण के तीसरे दिन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान, मधेपुरा ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि वर्ग तीन से पांच में पढ़ रहे बच्चों को मजबूत करने के लिए प्रखण्ड साधन सेवियों एवं संकुल समन्वयकों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण के उपरांत आपलोगों को अपने संकुल एवं विद्यालय में जाकर बच्चों का मूल्यांकन कर कमजोर बच्चों को चिन्हित कर विशेष कक्षा चलाकर दक्ष बनाना है ताकि हर बच्चे अपनी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके।
ज्ञात हो कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के साझा प्रयास से कक्षा तीन से पांच के लिए संचालित कार्यक्रम विशेष शिक्षण कार्य्रकम के तहत मधेपुरा जिला के मधेपुरा, शंकरपुर एवं कुमारखण्ड प्रखण्ड के सभी संकुल समन्वयकों एवं प्रखंड साधन सेवियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा कमाल शिक्षण पद्धति के बारे में बताया गया कि कैसे बच्चों के साथ भाषा और गणित में स्तरानुसार गतिविधियाँ संचालित की जाए. कार्यक्रम के शुरुआत चेतना सत्र में बापू की पाती किताब से पाठों का वाचन भी किया गया।
प्रथम के राज्य साधन सेवी दीनानाथ कुमार सिन्हा, जिला समन्वयक रोहित कुमार, मो नेयाज, मास्टर प्रशिक्षक चंद्रशेखर के द्वारा खेल-खेल के माध्यम से भाषा एवं गणित की गतिविधियों की जानकारी दिया गया।
प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों ने शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
मौके पर मणिशंकर कुमार, कृष्णदेव मंडल, जय कुमार ज्वाला, अमरेंद्र कुमार, रमेश कुमार भूषण एवं ललन कुमार आदि उपस्थित थे।