ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा/बिहार : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने रविवार को 11 बजे अंगीभूत कॉलेज रमेश्वरी लता संस्कृत कालेज, दरभंगा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में छ: शिक्षक डॉ विश्वनाथ बनर्जी, डॉ ममता पांडे, मुकेश कुमार निराला, सुबोध कुमत ठाकुर, विवेकानन्द पासवान अनुपस्थित पाए गए लेकिन इनमें से पांच की हाजिरी उपस्थिति पंजी में दर्ज थी। जबकि मैथिली कुमारी का अनुपस्थिति सम्बन्धित कोई आवेदन नहीं पाया गया। इन सभी छ: शिक्षकों का कुलपति ने तीन दिनों का वेतन काटने का आदेश देते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो अन्यथा कठोर कारवाई की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि इसके बाद कुलपति ने पास के सम्बद्ध कॉलेज विद्यानन्द मिथिला संस्कृत कॉलेज, संकटमोचन धाम, दरभंगा का निरीक्षण किया। यहां एक भी कक्षा नहीं चल रही थी सभी शिक्षक प्रधानाचार्य कक्ष में बैठे हुए मिले।
बताया गया कि इस कॉलेज के सम्बन्ध पर सरकार की असहमति है वेतनानुदान सभी बन्द है इसलिए कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष से अनुरोध किया गया है कि सभी शिक्षक, कर्मचारियों एवं प्रधानाचार्य पर कारवाई करते हुए कुलपति को सूचित करें।