दरभंगा : त्योहारों को लेकर अलग अलग थानों में शांति समिति की हुई बैठक

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : त्योहारों को लेकर केवटी, जाले और सिमरी थाना पर संवेदनशील गांव के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके। जाले थाना परिसर में इंद्र पूजा व मुहर्रम को लेकर बैठक हुई।

बैठक में अंचल अधिकारी कमल कुमार, थानाध्यक्ष उमेश कुमार के अलावा मुहर्रम कमिटी के लोगों ने भाग लिया। वहीं सिमरी थाना में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार पांडेय ने की। इस मौके पर थानाध्यक्ष भी उपस्थित थे। सिमरी, वस्तवाड़ा, हरिपुर, भराठी आदि जगहों को लेकर विशेष चौकसी बरती जाने की बात कही गई। इस मौके पर शांति समिति के लोग उपस्थित थे।

वहीं केवटी थाना में मुहर्रम तथा विश्वकर्मा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर रविवार को केवटी थाना परिसर में भी थानाध्यक्ष कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। शांति समिति की बैठक में दोनों पर्व को सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ महेश चन्द्र व सीओ अजीत कुमार झा ने पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील लोगों से की। थानाअध्यक्ष ने जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकतार्ओं से असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने एवं अफवाहों से बचने की अपील की। वहीं त्योहार के दौरान विशेष सतर्कता व प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।

बैठक में दिलीप यादव, सुवंश यादव, जियाउल होदा छोटू, राजद व जदयू अध्यक्ष क्रमश: अब्दुल मन्नान अंसारी व अहमद रेजा बब्लू, रामप्रसाद गुप्ता, राममूर्ति यादव, संतोष कुमार साहु आदि मौजूद थे।


Spread the news