मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए उदाकिशुनगंज थाने में दिया फर्द बयान, पुलिस की कार्रवाई जारी

संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत अंतर्गत शेखपुर वार्ड संख्या 13 के एक 29 वर्षीय युवक का हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक का बड़ा भाई रंजीत ऋषि देव के फर्द बयान पर थाने में मामला दर्ज कर किया गया है।
मृतक के भाई ने अपने फर्द बयान में बताया है कि मेरा भाई मटरू ऋषि देव उर्फ मंटरु सादा गांव के ही राजू यादव पिता परस नंदन यादव और जितेंद्र राम पिता सियाराम राम के साथ रात करीब 10:00 बजे कहीं गया हुआ था। सुबह के करीब 4:00 बजे दोनों ने मेरे भाई को मेरे घर पर सुला कर चला गया। सुबह उठने पर हम लोगों को पता चला कि मेरा भाई मरा पड़ा हुआ है। मृतक के भाई ने अपने फर्द बयान में गांव के ही दोनों युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
सूचना मिलते हैं बुधवा ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार पासवान मौका ए वारदात पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया।
थाना अध्यक्ष ललितेश्वर पांडे ने बताया कि मामला संदिग्ध है, जांच पड़ताल जारी है दोषी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस उचित कार्यवाही करेगी।