उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार में SH58 पर दो घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, आवागमन रही बाधित, राहगीर दिखे परेशान
अतिक्रमण के चलते रोजाना होती है जाम कि समस्या
उदाकिशुनगंज प्रशासन एसआई के डी यादव के घंटों मशक्कत के बाद जाम हटाया गया
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार में एस एच 58 पर दो घंटे तक सड़क अतिक्रमण के कारण भीषण जाम लगा रहा, जिस कारण आवागमन बाधित रही, राहगीर परेशान दिखे, जाम लगभग 2 घंटे से अधिक देर तक लगी रही, जाम में मुरलीगंज वीडियो, बिहारीगंज थाना अध्यक्ष सहित कई अधिकारियों और राहगीरों की गाड़ियां फंसी रही। जाम में सेकड़ों गाड़ियां की कतार खड़ी हो गई।
स्थानीय प्रशासन एएसआई केडी यादव के कड़ी मशक्कत के बाद सैकड़ों गाड़ियों को जाम से निकाला गया। जाम के कारण स्थानीय व्यवसाय बाजार वासी और आवागमन करने वाले राहगीरों में काफी आक्रोश देखा गया।
ज्ञात हो कि रोजाना जाम होने की वजह से स्थानीय लोगों के अलावा दुकानदारों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। खासबात यह है कि जाम की समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि स्थानीय लोग प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिले बावजूद इसके समस्या का स्थाई हल आज तक नहीं हुआ। मुख्यालय का मुख्य बाजार काफी व्यस्त होने के साथ ही बेहद भीड़भाड़ वाला जगह है। इसके अलावा मुख्य बाजार में दुकानें संचालित करने वाले दुकानदार भी रास्ते में सामान रख देते हैं। जिससे छोटे-छोटे वाहन ही इस रास्ते से बड़ी मुश्किल में निकल पाते हैं। ऐसे में यदि कोई बड़ा वाहन इस रास्ते से निकल जाए तो जाम लगना तय होता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर बाद 2 से 6 बजे के बीच जाम की परेशानी और बढ़ जाती है। दरअसल, दोपहर से ही बाजार में ठेले ओर सब्ज़ी बेचने वालों का भीड़ लग जाता है और प्रायः सब्ज़ी वाले सड़क पर ही अपना सामान बेचना शुरू कर देते हैं। कई ऐसे दुकानदार भी हैं जो सड़क पर स्थायी रूप से अपना दुकान वर्षों से चलाते आ रहे हैं बिना किसी रोकटोक और भय के। इन्हें किसी की परवाह नहीं कि उनका दुकान सड़क पर बसा हुआ है। कभी कभी बाइक सवार से इनकी बकवास भी हो जाती है लेकिन ये दुकानदार बाज़ आने वाले कहाँ हैं।
मुख्य मार्ग होने के वजह से बसों के अलावा ऑटो, मैजिक वाहन बड़ी संख्या में प्रवेश करते हैं। जो ज्यादातर मुख्य बाजार से निकलते हैं। इस कारण मुख्य बाजार में जाम के हालात पैदा हो जाते हैं। खासकर मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर के पास सड़क पर दुकान लगाने वालों की संख्या अधिक है। वर्षों से कई दुकानदार सड़क पर ही समान बेचते नज़र आते हैं। इन दुकानदारों की वजह से जाम जैसे हालात बने रहते हैं। मुख्य बाजार में प्रतिदिन जाम का कारण बन रहे भारी वाहनों को रोकने का मुद्दा स्थानीय लोग शांति समिति की कई बैठकों में उठा चुके हैं। इस पर प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने की बात करते नज़र तो आते हैं लेकिन सड़क पर अतिक्रमण किये दुकानदारों पर रोक आज तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों की माने तो मुख्य बाजार के सड़क पर दुकानदारों पर रोक लगा दी जाए तो समस्या स्वत: ही हल हो जाएगी। लेकिन आमजन की समस्या को लेकर कोई पदाधिकारी आगे आते नज़र नहीं आ रहे।
अतिक्रमण के कारण लगता है जाम
मुख्यालय क्षेत्र के सड़कों पर जाम लगने का मुख्य कारण दुकानदारों के द्वारा किया गया अतिक्रमण है। अतिक्रमण के कारण हमेसा जाम लगी रहती है। कई दुकानदार सड़क पर कब्ज़ा जमाकर कर बैठे हैं जिसे देखने वाला कोई नही है। गुदरी चौक के पास एक निजी होटल के सामने प्रायः गाड़ियों का जमाबड़ा लगा रहता है। होटल की शिकायत कई बार अधिकारी को दी गयी है लेकिन अबतक कोई पहल नहीं कि गयी है।होटल संचालक की मनमानी के कारण जाम जैसी समस्या को नज़रंदाज़ किया जा रहा है।