मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट
मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : बलौर चिन्हित मध्य विद्यालय परिसर में एनआईओएस के द्वारा संचालित डीइएलइडी कार्यक्रम सत्र 2017-19 के समापन के उपरान्त कुल 182 प्रशिक्षु के बीच विरमन सह आचरण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र समन्वयक सुरेश साफी ने किया। जिसमे साधन सेवीओ ने बढ चर कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिका को सम्बोधित करते हुए केन्द्र समन्वयक ने कहा कि कुशल अध्यापक में हमेशा सिखने की प्रवृत्ति होनी चाहिए और साथ ही बच्चो को समाज में जोड़कर उन्नति की ओर अनुश्रवण करते है।
इस दौरान अनामिका कुमारी, प्रभात कुमार, रंजीत कुमार, मो० अरशद, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।