मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित टीपी कॉलेज में रविवार को 32 वा सुशांत समिति युवा प्रतिभा प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
मौके पर उपस्थित कार्यक्रम संयोजक विकास कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को समर्पित कार्यक्रम में महात्मा गांधी से संबंधित स्थल चित्रकारी, पॉलिथीन मुक्त बिहार पर निबंध लेखन और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में लगभग सात सौ प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डा केपी यादव ने प्रतियोगिता का निरीक्षण किया । वहीं सचिव डा आलोक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे चरण में सुशांत जयंती के अवसर पर सात फरवरी को वर्तमान भारत और गांधी पर भाषण और सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पण सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जिला मुख्यालय के रानी पट्टी मोहल्ला स्थित कोसी आईटीआई में संपन्न होगी । प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अध्यक्ष प्रो योगेंद्र नारायण यादव, डा जगदीश नारायण, दशरथ प्रसाद सिंह, डा विनय कुमार चौधरी, डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, डा रवि रंजन कुमार, आनंद कुमार, अमित कुमार, संजीव कुमार, आशीष कुमार मिश्रा, पिंटू, अंकेश कुमार सहित सृजन दर्पण के कलाकारों की भूमिका सराहनीय रही ।