समस्तीपुर : ताजपुर प्रखंड में भी समारोह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर /समस्तीपुर/बिहार :  ताजपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज, बैंक, थाना एवं अन्य शिक्षा संगठन में गणतंत्र दिवस बड़े धुमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया मनाया गया।

जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर ताहा मेमोरियल एकेडमी में प्रधानाचार्य अब्दुल अहद ने झंडा फहराया कर सलामी दी।  वहीँ आदर्श थाना में थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार, डॉ 0एल के0 डी0 वि0 में प्रधानाचार्य डॉ. ए0 मंडल, बैंक, प्रखंड कार्यालय, नेशनल हाइवे बंगरा थाना के अलावा ताजपुर पटना मार्केट में भी सभी दुकानदारों ने मिलकर झंडा फहराया। इसके अलावा जिले के मोरवा, सरारंजन एवं पूसा प्रखंडों में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया।


Spread the news