मुजफ्फरपुर : गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : स्थानीय आम्रपाली ऑडोटोरियम में गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी मो०सोहैल, जिलापरिषद, अध्यक्ष, अपर समाहर्ता, आपदा, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी और पश्चिमी, प्रशिक्षु आई ए एस विशाल राज, जिला जंसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम का आगाज आयुषी ग्रुप के प्रभावशाली प्रस्तुति गणेश वंदना से हुआ वहीं “मेरु”ग्रुप ने कौमी एकता को लेकर नाट्य रूपांतरण की प्रस्तुति से दर्शको का मन मोहने में कोई कसर नही छोड़ी। नन्दनी सिन्हा का गीत’ऐ मेरे वतन के लोगो”की प्रस्तुति को दर्शको की खूब वाहवाही मिली। कस्तूरबा विद्यालय, कुढ़नी की छात्राओं ने पर्यावरण औऱ कृषि पर आधारित अपने देशी गीत और नृत्य से भारतीय ग्रामीण लोक संस्कृति की अदभुत छटा बिखेरी, वही राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं ने जट-जटिन के पारंपरिक लोक नृत्य का प्रभावशाली प्रदर्शन कर कला की प्रस्तुति को नया आयाम दिया।

चार वर्ष की बच्ची अनुष्का ने सत्यम, शिवम सुंदरम के गीत ईश्वर सत्य है पर अपनी नृत्य, अभिनय और भाव-भंगिमाओं से इस कार्यक्रम में चार चांद लगाया। कार्यक्रम में हर प्रस्तुति अपने आप मे नायाब थी। लोक गीत,नृत्य,देशभक्ति गीत और संगीत, विकसित बिहार, स्वछता, बाल श्रम, बेटी बचाओ, अखंड भारत कृष्ण लीला इत्यादि प्रस्तुतियों ने अंत समय तक दर्शको को बांधे रखा।

कर्यक्रम में स्वीप आइकॉन रंजना सरकार और अभियुदय शरण ने भी मंच साझा करते हुए दर्शको से आगामी चुनाव में “अपने मतों का प्रयोग करे”की अपील की। नृत्य में कस्तूरबा विद्यालय, कुढ़नी को प्रथम तथा ‘गीत’ में नन्दनी सिन्हा को प्रथम स्थान मिला। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने किया।


Spread the news