सुपौल : छातापुर में टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पोस्टऑफिस के समीप गणतंत्र दिवस के अवसर पर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । छातापुर प्रीमियम लीग सीजन -3 टी 20 क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ छातापुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, युवा संघ अध्यक्ष मकसूद मसन ने संयूक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया ।

उद्घाटन सत्र के दौरान राष्ट्रीय गान में अतिथियों सहित दोनों टीमों के खिलाड़ी शामिल थे । तत्पश्चात उद्घाटनकर्ता, श्री कुमार ने दोनों टीमों के एक एक खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया, फिर बल्लेबाजी कर खेल का शुभारंभ किया । इस अवसर पर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते कहा कि बेहतर प्रदर्शन के साथ साथ बेहतर खेल भावना को भी प्रदर्शित करें तो, निश्चित रूप से इस मैदान में दर्शकों को अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि दोनों ही टीम लक्ष्य की तरफ आगे बढें और जीत की मंजिल प्राप्त करने की कोशिश करें ।

युवा संघ अध्यक्ष श्री मसन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह खेल अब के समय में ग्रामीण इलाकों में भी क्रिकेट काफी लोकप्रिय हो गया है, खेल खेलने से लोगों के तन व मस्तिष्क में उर्जा का संचार होता है । उन्होंने ने आयोजन को सफल बनाने में हरसंभव आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिलाया ।
आयोजन कमिटि ने बताया कि प्रथम दिन नरपतगंज बनाम त्रिवेणीगंज के बीच टूर्नामेंट खेला जा रहा है । निर्णायक के रूप में मो हिबजुल, मो मिस्टर जबकि उद्घोषक के रूप में मो आलम एवं बबल कुमार ने अपने कर्तव्यों पर तन्मयता के साथ योगदान दे रहे हैं ।

इस मौके पर रामटहल भगत, मो असगर अली, मो अब्बास आदि मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School