सुपौल : छातापुर में भी शान से फहराया गया तिरंगा, ठंड पर भारी पड़ा देशभक्ति का जज्बा

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखण्ड क्षेत्र में 70 वां गणतंत्र दिवस हर्ष-उल्‍लास तथा उमंग के साथ धूमधाम से शनिवार को मनाया गया । ठण्ड रहने के बाबजूद लोगों का उत्साह कम नहीं दिखा । सुबह से ही सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाले जाने का सिलसिला शुरू हो गया, जो कि अपराहन तक जारी रहा । इस मौके पर स्कूली बच्चो द्वारा भव्य झांकी भी निकाली गयी, जो कि आकर्षण का केंद्र बना रहा ।

सर्वप्रथम प्रखण्ड कार्यालय और मनरेगा भवन में प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । कृषि कार्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेंद्र पूर्वे, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार सिंह, थाना में थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, तहसील कचहरी में सीओ सुमित कुमार सिंह, बीआरसी में बीईओ लल्लू पासवान, काग्रेस कार्यालय में ललन कुमार यादव, मुख्यालय पंचायत भवन में मुखिया राज लक्ष्मी देवी, न्यू स्टार स्कुल में सत्येन्द्र कुमार सिंह, एसडी बोरिंग स्कूल में डायरेक्टर डीपी साह ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में रंगा रंगसांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चो ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से लोगो का मन मोह लिया ।

इस अवसर पर बीडीओ अजित कुमार सिंह, मंडल मीडिया प्रभारी रामटहल भगत, ख़ादिमें-ए-मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी, व्यपार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, युवा संघ अध्यक्ष मकसूद मसन, संजीव कुमार भगत, मो जहांगीर, गायत्री देवी, केशव कुमार साह गुड्डू आदि पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ ध्वजा रोहन ने भाग लिया ।

ध्वजारोहण में पदाधिकारी तथा आमजन एक साथ कदम से कदम मिलाकर गणतंत्र दिवस में शामिल हुए, जिससे आम लोगो में काफी ख़ुशी देखी गयी।


Spread the news
Sark International School