मधेपुरा : माया विद्या निकेतन के दोनों परिसर में शान से लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस के मौके पर रही कई आकर्षक प्रस्तुति

Sark International School
Spread the news

माया विद्या निकेतन के दोनों परिसर निर्देशिका चंद्रिका यादव ने किया झंडोतोलन, बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से मोहा मन 

राकेश रंजन
संवाददाता
सदर, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय के माया विद्या निकेतन के दोनों परिसर में विद्यालय की निर्देशिका चंद्रिका यादव ने झंडोतोलन किया। सबसे पहले डी बी रोड स्थित जूनियर ब्रांच में झंडोतोलन किया गया। झंडोतोलन के बाद दोनों परिसर में अपने अलग अलग संबोधन में चंद्रिका यादव ने गणतंत्र दिवस को भारतीय इतिहास का महत्वपूर्ण दिन बताते हुए कहा की भारत अनेकता में एकता के साथ विश्व मंच पर तेजी से अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। साथ ही विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने के साथ साथ विश्व का सबसे बड़ा संविधान रखने का गौरव भी रखता है। जिसपर हर भारतीय को फक्र होना चाहिए।

उन्होंने कहा की भारत के विकास में युवाओं की अहम भूमिका है और इसके लिए समाज की जिम्मेदारी है की वो शिक्षित और जिम्मेदार युवा का निर्माण करे। उन्होंने कहा की हर आदमी बस अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाए तो भारत काफी आगे बढ़ जाएगा। गणतंत्र दिवस को उन्होंने अपनी उपलब्धि को मूल्यांकन करने और आगामी सफर को तय करने का दिन बताया। अपने संबोधन में खास कर उपस्थित छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा वो राष्ट्र के विकाश के वाहक बने बोझ और बाधक नहीं।

इस अवसर पर बच्चों ने अलग अलग प्रस्तुति दे कर सबका मन मोहा।डी बी रोड स्थित परिसर में छोटे छोटे बच्चों ने भाषण,काव्य प्रस्तुति ,विभिन्न प्रचारों की प्रस्तुतियों से जहां खूब तालियां बटोरी वहीं भारत के विभिन्न रूपों को प्रस्तुत भी किया। जिसमें राज श्री, वैभव, हर्ष, आदित्य आदि की प्रस्तुति रही। वहीं इस अवसर पर आयोजित फ्रॉग रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, सहित 50, 100 मीटर के रेस के सफल प्रतिभागियों को मेमेंटो से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में कृष्णा, रविराज, खुशबू, हिमांशु, हर्ष, शाक्षी,चंचल प्रमुख रही। इस मौके पर शिक्षकों के बीच हुए संगीत रेस सहित अन्य विधाओं में सफलता प्राप्त करने वाले गणेश, राखी, नूतन, मंजू घोस को भी सम्मानित किया गया।
वहीं नया नगर मदनपुर स्थित सीनियर ब्रांच में झंडोतोलन के बाद शान है तिरंगा, ताकत, है जहां की रीत सदा …जैसे कई राष्ट्रभक्ति प्रस्तुति की गई। प्रस्तुति देने वालों में शिवाली, शालिनी, हैप्पी की प्रस्तुति मुख्य रही। कार्यक्रम के आखिरी दौर में वर्ग दशम के छात्रों द्वारा अलग अलग पिरामिड बना कर सांस रोक देने वाले कारनामे प्रस्तुत किए गए पिरामिड की प्रस्तुति देने वालों में अंकित, खुष्वर,  कृष्णा, आफताब, सुमन आदि प्रमुख रहे।

दोनों परिसर में कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन गणेश कुमार और मदन कुमार ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सरिता, गणेश कुमार, दिलीप कुमार, उस्निग्धा, वर्षा दधीचि, गौरी शंकर, मंजू घोस कृष्णा, जौहर, आलोक, हिमांशु कुमार, सहित चिक्कू, मोहन, इमाम बेल आदि की अहम भूमिका रही।


Spread the news
Sark International School