चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड में गणतंत्र दिवस ले अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें चौसा आजाद स्पोर्टिंग क्लब के जूनियर ए टीम ने बी टीम को चार एक से पराजित कर दिया।
मालूम हो कि चौसा जनता हाई स्कूल का ऐतिहासिक मैदान फुटबॉल खेलों के लिए जाना जाता था जो कुछ वर्षों से विलीन होता नजर आ रहा था। जिसको पुराने खिलाड़ी एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने जागृत करने के लिए बीड़ा उठाया है और पुनः इस खेल को प्रखंड और जिला ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर पहुँचने की कोशिश करेंगे।
जैसा कि पहले चौसा की आजाद स्पोर्ट क्लब टीम को जाना जाता था वह फिर से शुरू हो इसके इस के लिए आज आजाद स्पोर्टिंग क्लब के बैनर तले जूनियर टीम ने एक दिवसीय मैच खेल कर लोगों का मनोरंजन किया। वहीं लोगों में अब फिर से चौसा में फुटबॉल मैच देखने का उत्साह देखा गया ।
मैच के समापन के बाद विजेता टीम के कप्तान मोहम्मद इरशाद को आजाद स्पोर्ट क्लब के टीम मैनेजर निरंजन प्रसाद सिंह,राजेश पासवान, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद अजीज, मोहम्मद आफताब आलम, श्रवण कुमार पासवान, वीरेंद्र कुमार वीरू और हाजी कमालुद्दीन के द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया गया, साथ ही उपविजेता टीम के कप्तान मुन्ना माही को भी ट्रॉफी प्रदान किया गया। वहीँ सभी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान चौसा पश्चिमी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज से आप सभी खिलाड़ी खेलना शुरू कर दें। जो भी जरूरत है उस टीम को मजबूत बनाने के लिए हम लोगों को जो करना पड़ेगा हम लोग करेंगे। इसके साथ ही इसी मैदान और फुटबॉल खेल के बदौलत बिहार पुलिस में कार्यरत मोहम्मद रफीक और मोहम्मद अजीज ने कहा कि इस खेल को जारी रखने के लिए हम लोग भी जहां तक होगा सहायता करेंगे आज हम अगर इस मुकाम पर हैं तो इसी मैदान और इसी खेल की वजह से है। वहीं आजाद स्पोर्टिंग क्लब के पूर्व कैप्टन सह चौसा पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान ने कहा कि हमारी टीम मर्नाशन पर पहुंच चुकी है। जरूरत है इसे उपचार की और मैं इस टीम के उपचार के लिए हर संभव मदद करूंगा।