# वक्तृता और उद्घोषणा के साथ लेखनी में राठौर ने बनाई मजबूत पहचान
# राठौर के द्वारा कहे गए वाक्य की “सभी मुसलमानों को गद्दार नहीं कहा जा सकता क्योंकि वो पांच वक़्त के नवाज में इसी हिंदुस्तान की मिट्टी को चूमता है।” को काफी सराहा गया
# काव्य लेखन और आलेख लेखनी में भी अनेकों राष्ट्रीय सम्मान पाकर राठौर ने कोसी का मान बढ़ाया
अपनी भूमिका के बेहतर निर्वहन के लिए राठौर को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया
# नई भूमिका में मिले सम्मान से प्रसन्न राठौर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और पिता सहित अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया

उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिले के सिंहेश्वर प्रखंड निवासी और छात्र संगठन ए अाई एस एफ के राज्य उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने भारतीय छात्र संसद के तीन दिनों के आयोजन में विभिन्न विषयों पर आयोजित कार्यक्रम की रिपोर्ट तैयार करने में अहम भूमिका अदा की
ज्ञातव्य हो की भारतीय संसद की आयोजन समिति ने राठौर को इस आयोजन की रिपोर्ट तैयार करने वाली पन्द्रह सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया था। फेक न्यूज और सोशल मीडिया: एक जानलेवा हथियार, नोटबंदी और जी एस टी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था, महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के उपाय, एक देश एक चुनाव, जातिवाद और भ्रष्टाचार, न्यायव्यवस्था में धांधली जैसे गंभीर विषयों पर हुए मंथन में जहां राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के नामचीन हस्तियों ने बात रखी वहीं अलग – अलग सत्रों के कार्यक्रम में वोटिंग द्वारा प्रस्ताव पास कर युवाओं के और समाज की राय को निर्धारित किया गया ।
