नालंदा : नालंदा में अपराधी बेलगाम, मामूली विवाद को लेकर युवक को पीट-पीटकर हत्या

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले के रहुई प्रखंड स्थित चंदवारा गांव में एक मामूली विवाद में 35 वर्षीय युवक को तीन लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी । इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है, लेकिन मौके पर पुलिस कैंप कर रही है ।

बताया जाता है कि चंदवारा गांव के निवासी 35 वर्षीय सूरज कुमार, पिता चंद्रिका पासवान अपने खेत में पटवन कर रहे थे। उसी दौरान भाड़े विवाद को लेकर खेत पर 3 लोगो पुहचे और मारपीट शुरू कर दी और पीट-पीटकर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। इसकी सूचना मिलते ही गांव वाले जब दौड़े तो सभी अपराधी फरार हो गए।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक राहुई थाना, भागन बीघा थाना और बिंद थाना के पुलिस कैंप कर रही थी।

उधर सूरज कुमार के घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है । इस तरह नालंदा में अपराधी एक बार फिर बेलगाम हो गए और कानून को अपने हाथ में लेकर घटना को अंजाम दे रहे हैं । पुलिस इस घटना पर छापेमारी शुरू कर दी गई है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।


Spread the news