किशनगंज : अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु बहादुरगंज थाना में कमांडो दस्ता का गठन

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : जिले में टाईगर मोबाईल स्थापित करने के बाद जिले के एस पी कुमार आशीष ने अपराधिक गतिविधियों,अपराध नियंत्रण एवं लोगों को सुरक्षा के लिहाज से कमांडोज को बहादुरगंज थाना में, मोटर साईकिल के साथ तैनाती की है । जो अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने का जिले के एस पी का ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है ।

ज्ञात हो कि ग्रामीण एवं देहाती क्षेत्र होने के कारण उच्क्कों की चांदी कट रही थी । जहां बैंक से पैसे लेकर जा रही महिलाओं से छिनतई , स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़, एवं ऐसे छीटफूट की घटनाओं में गस्तीदल के पहुंचने से पहले उचक्के निकल भागते थे । पर बुधबार से “टाईगर मोबाईल की गस्ती ” से कुछ तथाकथितों के चेहरों पर हवाईयां उड़ती देखी जा सकती है ।

आज दूसरे दिन की गस्ती में 50वें सड़क सुरक्षा मनाने की पूर्व संध्या पर, उड़ती खबरों के मुताविक कई बाईक चालकों से अब तक की सबसे अच्छी दंड वसूली कर एक हजार पांच सौ रुपये सरकारी खजाने में इजाफा कराया है तो प्रभारी पदाधिकारी उपेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पल्सर बाईक पर सवार तीन में से एक को धर दवोचा है । जिसकी डिक्की से एक लीटर चुल्लू शराब जब्त कर थाना हाजत के हवाले किया है । जबकि घनी बस्ती का लाभ उठाकर दो युवक फरार होने में कामयाब हो गये हैं । वहीं क्षेत्र के असमाजिक तत्वों में “काली वर्दी “पर  दहशत का माहोल देखा गया है । भैया, काली वर्दियों के पीछे ऐसे खतनाक कमांडो छुपे हैं, जो पलक झपकते हीं अपराधियों को दिन में हींं तारे दिखाने की कुवत रखते हैं ।

किसी ने मजाकिया लहजे में कहा भी कि “भैया -ये तो टेलर है ,पिक्चर तो अभी बांकी है ।

सुमन कुमार को बच्चा और बबुआ कहने वाले सकते में आरहे हैं । यह भी कहते देर नहीं लगी कि “बहादुरगंज पुलिस के पुलिसिंग के गुर अब पटना एवं नालंदा में भी अपनी धूम मचाने की शुरुआत यहां के आला पुलिस अधिकारियों ने भी शुरु कर दी है । हलांकि अभी बहादुरगंज थाने में मिल रही सुविधाओं से फलाफल निकालना सही नहीं होगा पर उगने बाले सूरज से पूरे दिन का अंदाजा लगाया जा सकता है । जो बहादुरगंज पुलिस के नेतृत्व पर काफी कुछ निर्भर करेगा ।


Spread the news
Sark International School