नालंदा/बिहार : पटना में आयोजित 3 फरवरी 2019 को जन आकांक्षा रैली को लेकर पूरे नालंदा जिला में बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है, नालंदा जिले की तैयारी का जायजा लेने पटना के रैली तैयारी समिति के पर्यवेक्षकों की चार सदस्य टीम नालंदा पहुंची।
इस दौरान नालंदा जिला कांग्रेस कार्यालय मैं जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष उपाध्यक्ष की एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी और जन आकांक्षा रैली को लेकर जिले में चल रही तैयारी पर गहन विचार विमर्श किया गया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर भेजे गए पर्यवेक्षकों नालंदा में अखिलेश्वर सिंह, नीतू सिंह, राजन कुमार यादव और शकील अहमद शामिल थे।
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि जिले के सभी ब्लॉकों में आकांक्षा रैली को लेकर लगातार बैठक चल रही है और ज्यादातर प्रखंडों में बैठक का कार्य पूरा कर लिया गया है। सभी प्रखंडों में जन आकांक्षा रैली को लेकर बहुत ही उत्साह देखा जा रहा है और सभी प्रखंडों से 50 से लेकर 100 तक गाड़ियां जाने की व्यवस्था हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि जहां भी गाड़ी की आवश्यकता महसूस हो रही है, वहां वहां गाड़ी उपलब्ध करा रहे हैं। रैली की तैयारी को लेकर कहीं भी किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है। दिलीप कुमार ने कहा कि पटना से नालंदा करीब होने के कारण हमारी जवाबदेही और ज्यादा बढ़ जाती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में हम लोगों को 3 फरवरी के जन आकांक्षा रैली में लोगों की उपस्थित हो। उन्होंने बताया कि 2 फरवरी से ही राजगीर और इस्लामपुर के लोग रेल मार्ग से पहुंच जाएंगे।
उन्होंने बिहार शरीफ प्रखंड के बारे में बताया कि बिहार शरीफ और राहुल ब्लॉक दोनों ब्लॉकों में हर वार्ड में 10 10 गाड़ी की व्यवस्था की गई है, यह व्यवस्था पूर्व विधायक नौशाद उननबी उर्फ पप्पू खान एवं जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार के द्वारा किया गया है। वहीँ बैठक की कार्रवाई को देखते हुए सभी पर्यवेक्षकों ने आभार प्रकट किया और जिले की तैयारी से पूरी तरह संतुष्ट दिखे।
इस अवसर पर बैठक में सभी प्रखंडों अध्यक्ष के अलावे उपाध्यक्ष व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के पति अमित कुमार, मुन्ना पांडे, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, नवप्रभात प्रशांत, अमीर अरशद हुसैन, मोहम्मद शकील देशनवी, अमित कुमार, उषा देवी, राजीव रंजन कुमार, कमलेश यादव, संजय कुमार पासवान, फवाद अंसारी, मोहम्मद असलम, इरशाद खान, मोहम्मद शमीम, अतीक अहमद, ओम प्रकाश साही के अलावे काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता गण मौजूद थे।