मधेपुरा : कुमारखंड पंचायत समिति की बैठक में पंचम योजनाओं को लेकर जमकर हुआ हंगामा

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्य की एक विशेष बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख चंद्रकला देवी ने किया। जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन कुमार सिन्हा ने किया।

बैठक में मनरेगा पीओ अभिषेक आनंद ने मनरेगा द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी विस्तार से सदन में बैठे सभी सदस्य को  देते हुए कहा कि जिला में कुमारखंड प्रखंड का मनरेगा कार्य योजना में प्रथम स्थान है। उन्होंने कहा कि अगर सीमावर्ती क्षेत्र के समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य पंचायत में कार्य करना चाहते हैं, तो कार्य योजना की सूचना कार्यालय   दें। उसके बाद योजनाओं का अनुमोदन कर योजना खुलवा सकते हैं। उन्होंने कहा वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए केंद्र सरकार 6 हजार 84 करोड़ रुपया आवंटन भेजे हैं। पूर्व वर्ष किये योजनाओं की राशि किसी कारणवश भुगतान नहीं हुआ है। उसे 2 से 4 दिन के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा।

 पंचम योजनाओं को लेकर सदन में कई समिति सदस्य ने योजना को लेकर जमकर हंगामा किया । रानी पट्टी सुखासन पंचायत के समिति सदस्य रोशन कुमार यादव, विशनपुर सुंदर समिति सदस्य पार्वती देवी,सुरेंद्र यादव, मांगो देवी ने पंचम योजनाओ की राशि की जानकारी ली। पंचम योजना से कई समिति सदस्य योजना नहीं मिलने को लेकर हंगामा किये। सभी आरोप लगाया कि पंचम योजना में आई राशि की जानकारी कई समिति सदस्य को नहीं  दी गई है। रोशन यादव ने कहा पूर्व में जिस समिति सदस्य को योजना मिली है। फिर उन्हें को दिया गया है । टेंगराहा  परिहार के समिति सदस्य मांगो देवी ने आरोप लगाया कि मेरे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। मुझे पंचम योजनाओं से वंचित कर दिया गया है। पंचम योजना को लेकर सदन में मांगो देवी काफी  हगामा मचाया गया ।

बीडीओ ने कहा वित्त वर्ष 2019 पंचम योजना में 63 लाख की राशि का आवंटन आया है। उन्होंने कहा 25 योजना लिया गया था। जिसमें 18 कार्य योजना को पूर्ण कर लिया गया है।  समिति सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए बीडीओ ने कहा कि सदन में ही योजनाओं की जानकारी दे। सदस्य की सहमति से योजनाओ पंजी पर चढ़ा कर योजनाओं का अनमोदन कर बैठक में ही पारित किया जाएगा। जिस योजना का प्रस्ताव लिया गया है राशि आते ही योजना खोला जाएगा। विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर चौधरी ने सदन में में कहा कि जो भी समस्या है उसे सदन में ही समाधान करें उसे सदन में पारित कर योजनाओं का लाभ  सभी सदस्य को दे।

उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से संबंधित जानकारी विस्तार से दिये। बिशनपुर कोडलाही मुखिया इंद्र नारायण यादव ने कहा आवास योजना में लाभुक को प्रथम किश्त के बाद 7 वर्ष गुजर जाने के बाद भी दुसरे किश्त की राशि भुगतान नहीं हुआ है जिस कारण लाभुक परेशान है। उन्होंने कहा वृद्धा पेंशन की समस्या का समाधान भी अब तक नहीं हो सका । बीडीओ ने कहा जल्द ही आवास की राशि का भुगतान किया जाएगा। साथ ही  वृद्धा पेंशन की समस्याओं के लिए फरवरी में पंचायत वार कैंप लगाकर समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा जो भी पदाधिकारी अनुपस्थित है उसके ऊपर कारवाई की जाएगी।


Spread the news
Sark International School
Sark International School