मधेपुरा : बीएनएमयू व पीयू क्षेत्राधीन 31 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक प्रथम खंड सत्र 2017-18 की परीक्षा शुरू

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू व पीयू क्षेत्राधीन 31 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार से स्नातक प्रथम खंड सत्र 2017-18 की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में इतिहास, दर्शनशास्त्र, संगीत, एआईएच, एलएसडब्ल्यू तथा दूसरे पाली में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, हिंदी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, बंगाली विषयों के ऑनर्स पेपर की परीक्षा आयोजित हुई।

स्नातक प्रथम खंड परीक्षा को लेकर मधेपुरा जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से छह परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय व एक उदाकिशुनगंज में बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। केंद्र के अंदर प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई। परीक्षार्थियों को केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

जानकारी के अनुसार बीएनएमभी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 110 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 12 अनुपस्थित रहे। वहीं टीपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 283 छात्र परीक्षा में शामिल हुए तथा 17 अनुपस्थित रहे।


Spread the news
Sark International School