मधेपुरा : बेकाबू एंबुलेंस की ठोकर से 50 वर्षीय वृद्ध की मौत, दो जख्मी

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : सदर थाना क्षेत्र के एसएनपीएम हाई स्कूल के समीप मंगलवार को एंबुलेंस ने बाइक पर सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी। जिसमें पचास वर्षीय उपेंद्र प्रसाद यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं उनके दामाद मुकेश कुमार सहित सिंटु कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये।  घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के समीप मधेपुरा-सुपौल मुख्य मार्ग को जाम कर यातयात बाधित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जख्मी मुकेश कुमार अपने नवजात बच्चें का इलाज सदर अस्पताल में करा रहे थे। डॉक्टर के द्वारा दवाई लाने के लिए उन्हें बोला गया था। जिसके बाद मुकेश अपने ससुर सदर प्रखंड के साहुगढ़ भगवानपुर निवासी उपेंद्र प्रसाद यादव एवं मित्र सिंटु कुमार के साथ एक बाइक पर सवार होकर बाजार की तरफ निकले थे। इसी दौरान एसएनपीएम स्कूल के समीप कर्पुरी चौक की तरफ से आ रही बेलगाम एंबुलेंस ने सामने से ठोकर मार दी। घटना के बाद एंबुलेंस चालक विजय राम वाहन लेकर अस्पताल की तरफ भाग गया। जिसके बाद चालक का कोई पता नहीं चल सका है।

उधर ठोकर लगने से उपेंद्र प्रसाद यादव की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने मृतक एवं जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के विरोध में किये गये सड़क जाम के दौरान लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा व आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

लगभग एक घंटे तक रहे सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ आर्य गौतम, सीओ वीरेंद्र कुमार झा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने लोगों से बात कर प्रशासन की तरफ से चार लाख रूपये की राशि मुआवजा के रूप में देने की बात कही। इसके पूर्व मृतक के परिजनों को राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के तहत बीस हजार रूपये का चेक दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि एंबुलेंस सिंहेश्वर पीएचसी का है।


Spread the news
Sark International School