मधेपुरा/बिहार : सोमवार देर शाम जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड अंतर्गत अरार साहपुर संथाली टोला वार्ड नं 07 के निवासी पांडे हेम्ब्रम के पुत्र अखिलेश कुमार हेम्ब्रम को अज्ञात व्यक्ति ने मामूली बात पर गोली मारकर घायल कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम अखिलेश हेम्ब्रम अपने घर के बाहर ही एक दूकान के पास खड़ा था उसी दौरान काफी तेज गति से एक अपाची बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर वहां पहुंचा, जिसे देख अखिलेश ने कहा कि बाइक इतनी तेज क्यों चलाते हो, बस इसी बात पर बैक बाइक पर सवार व्यक्ति भड़क गया और अखिलेश को गाली-गलोज करते हुए उसके ऊपर तीन फायर करते हुए फरार हो गया।
घटना के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे ग्वालपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीँ सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया ।
घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर केम्प किया जा रहा है और घटना को अंजाम देने वालों की तलाश जारी है ।