बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मंजौड़ा ओपी अंतर्गत मंजौड़ा बाजार में रविवार की रात अचानक दुकान में आग लग जाने से लगभग 10 लाख का नुकसान हो गया है। सुबह जब आसपास के लोगों की नींद खुली तो देखा कि दुकान से धुआं उठ रहा है तो बगल के लोगों ने दुकानदार को बुलाकर दुकान खुलवाया तो अंदर में सब कुछ जलकर राख हो गया था। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे।
मंजौड़ा बाजार के काफी भीड़भाड़ वाली जगह में स्थित कपड़े की दुकान में अचानक आग लगने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि घटना के वक्त बाजार और आस पास के गांव में ठंड के चलते रात के समय सभी लोग अपने अपने घरों में गहरी नींद में सोये हुए थे। लोगों ने अनुमान लगाया कि आग खुद नहीं लगी है किसी ने आग जानबूझकर लगाया है। प्रमोद पासवान, परवेज अंसारी, मोहम्मद कीम सतसा, मोहम्मद युसूफ अंसारी, जिला परिषद प्रतिनिधि अनिल जयसवाल सरपंच ज्योति शर्मा आदि ने अनुमानतः बताया कि शटर के बगल के छिद्र से किसी ने आग का जलता गोला डाला है, जिसके चलते अंदर का सारा कपड़ा जलकर राख हो गया। कपड़ा दुकान मंजौड़ा वार्ड नं 6 निवासी अफरोज अंसारी का बताया जा रहा है। दुकानदार अफरोज अंसारी मोहिमडीह निवासी उपेंद्र मेहता के मकान में किराए पर दुकान करता था।
पीड़ित कपड़ा व्यवसाई अफरोज अंसारी ने बताया कि बंधन बैंक से लाखों रुपया कर्ज लेकर कपड़ा का व्यवसाय करता था। रात में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा आग लगा दी गई है। हमने मजौड़ा ओपी अध्यक्ष बिहारीगंज थाना अध्यक्ष और उदाकिशुनगंज प्रखंड के अंचलाधिकारी को आवेदन दी है और उचित मुआवजे की मांग भी किया है। मंजौड़ा ओपी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार अपने दल बल के साथ स्थल का जाॅच पड़ताल किया। उन्होंने बताया कि छानबीन जारी है जल्द ही दोषी व्यक्ति का पता लगाया जाएगा और उचित कार्यवाही की जाएगी। हालांकि एसडीएम एसजेडहसन और सीओ विजय कुमार राय ने बताया कि दुकान में आग लगने पर कोई भी सहायता राशि देने की सरकारी प्रावधान नहीं है। सरपंच ज्योति शर्मा, पूर्व मुखिया सिकंदर अंसारी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार जयसवाल, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार आदि ने कपड़ा व्यवसायी के दुकान पर पहुंचकर उन्हें दिलासा दिया।