समस्तीपुर : दो शराब कारोबारी समेत 447 कार्टून शराब बरामद

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : सोमवार को आदर्श थाना परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए डीएसपी प्रितिसं कुमार ने बताया कि समकालीन अभियान के तहद विभिन जगहों पर छापेमारी कर दो शराब कारोबारी सहित 447 कार्टून शराब  बरामद की गई है। डीएसपी के अनुसार पकडे़ गये  शराब कारोबारी में इन्द्र जीत कुमार उर्फ बिटटू , पिता-देवनाथ राय, सिरससिया बंगरा एवं दूसरे शराब कारोबारी लाल बाबू साह, पिता-रामखिलावन साह, चकसिकंदर माडीपुर का बताया जाता है।

प्रेस वार्ता के अनुसार पकडे़ गये दोनों शराब कारोबारी को नून नदी पुल के पास सुबह में बोलेरो पर 30 कार्टून एवं मैजिक पर 80 कार्टून शराब के साथ पकड़ा गया है। दोनों शराब कारोबारी से पुछ ताछ के बाद एक चुडा मिल से 87 कार्टून प्राप्त हुई है। जब की शेष 250 कार्टून पातेपुर थाना के हवाले करते हुए एफआईआर दर्ज करते हुए कहा कि सबसे बड़ा कारोबारी लाल बाबू महतो है एवं पप्पू छोटे छोटे लोगों को शराब उपलब्ध कराया करता है।


Spread the news
Sark International School