जेईई-मेन 2019 में एलिट संस्थान के 176 छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता दर्ज करवाई, 98% बच्चों को लेकर रचा नया इतिहास

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : जेईई-मेन 2019 में एलिट संस्थान के 176 छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता दर्ज करवाई, 98% बच्चों को लेकर नया इतिहास रचा डाला, 176 सफल छात्र-छात्राओं में सामान्य वर्ग के 89, ओबीसी के 64 और एससी/एसटी वर्ग से 23 छात्र शामिल हैं।

इन सफल छात्र-छात्राओं में शुभम कुमार, मनीष केशव, कुमार ऋत्विक, आर्यन सिंह, प्रिंस कुमार, रुपा कुमारी और रिजवान अहमद की सफलता विशेष तौर पर उल्लेखनीय है।

संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने सफलता का कारण संस्थान के द्वारा छात्रों को सही दिशानिर्देश, टेस्ट-सीरिज, डीपीपी और कड़ी-ंंमेहंंनत को बताया, जिसके कारण छात्रों ने सफलता हासिल कर इंस्टिच्युट का नाम रौशन किया है।

ज्ञात हो कि एलिट इंस्टिच्युट छात्रों के पठन-पाठन के लिए प्राकृतिक व मित्रवत वातावरण देने के अपने विशेष गुणों के कारण काफी लोकप्रिय है।


Spread the news
Sark International School