नालंदा/बिहार : जिला राजद कार्यालय बिहार शरीफ में मोहम्मद मुजाहिद आलम उर्फ रौकी और मोहम्मद आसिफ इमाम उर्फ रिंकू ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण कर लिया है ।
इस अवसर पर मोहम्मद मुजाहिद उर्फ रॉकी ने कहा कि वर्तमान समय में नौजवान युवा नेता तेजस्वी यादव की देश को सख्त जरूरत है। इसलिए हम लोगों ने तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए राजद का हाथ थामा है और पार्टी के आदेशानुसार जो भी मुझे कार्य दिया जाएगा मैं उसे कर्तव्य पूर्वक निभाऊंगा । पार्टी के लिए मैं अपना पूरा समय व्यतीत करूंगा । वहीँ मोहम्मद आसिफ इमाम उर्फ रिंकू ने कहा की कई पार्टियों में हम लोग रहकर घुटन महसूस किया। तब हम लोगों ने अंतिम में यह फैसला लिया है, उन्होंने कहा कि बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव के हाथ को ही मजबूत करने के लिए हम लोगों ने राजद का हाथ थामा
इस मौके पर नए सदस्यों का स्वागत करते हुए नालंदा जिला आरजेडी के अध्यक्ष हेमायू अख्तर तारीक ने कहा कि नौजवानों के आने से जिले में पार्टी और मजबूत होगी इसलिए कि अब बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव के समर्थन में समस्त बिहार के युवा, जनता, किसान, मजदूर, गरीब सभी लोग तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करने के लिए आगे बढ़े हैं । आने वाले समय में तेजस्वी यादव एक बहुत बड़े लीडर के रूप में सामने आएंगे। जिला अकलियत सेल के अध्यक्ष सरफराज खान ने भी नए नेताओं का स्वागत किया और कहा कि इन लोगों के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी । युवा राजद के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि आए हुए तमाम सदस्यों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में यह राजद के लिए एक बहुत बड़ा काम करेंगे। इस मौके पर पप्पू यादव भी अपनी बातों को रखा।
वहीँ महानगर जिला अध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद अंसारी ने कहा कि नौजवान नेता के आने से खासकर बिहार शरीफ शहर जहां अल्पसंख्यकों की अधिक संख्या है । अल्पसंख्यकों के बीच राजद और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी। इस मौके पर कई नेता पार्टी कार्यालय में उपस्थित थे और नए सदस्यों को धन्यवाद और शुभकामनाएं दिए। मौके पर यह भी आह्वान किया गया के 24 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित सविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ रैली में सभी लोगों को भाग लेने का आह्वान किया।