मधेपुरा : मंदिर में गणेश भगवान की मूर्ति से लटकी मिली एक युवक की सड़ी-गली लाश, हत्या या आत्म हत्या, सस्पेंस बरकरार , युवक की तस्वीर सबसे पहले “द रिपब्लिकन टाइम्स” पर  

Sark International School
Spread the news

राकेश रंजन
संवाददाता
सदर, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : रविवार को मधेपुरा सदर थाना के भर्राही ओपी हल्का के मानिकपुर चौक स्थित काली मंदिर के ऊपर वाली मंजिल पर अवस्थित गणेश भगवान की मूर्ति से लटकी एक 30 वर्षीय युवक की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। लाश इतनी बुरी तरह से सड चुकी है कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है, लाश की हालत को देख कर अनुमान लगया जा रहा है कि, लाश लगभग 15 से 20 दिन का है।

मिली जानकारी अनुसार रविवार की सुबह मंदिर के पुजारी प्रकाश कुमार जब गेहूं सुखाने मंदिर के ऊपर चढ़ा तो उसे काफी बदबू महसूस हुआ और जब वह गणेश भगवान के मूर्ति के पीछे जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए । पुजारी प्रकाश कुमार ने बताया कि छत पर चढा तो वहां काफी बदबू आने लगी और जब मूर्ति के पीछे जाकर देखा तो एक युवक की सड़ी गली लाश गणेश भगवान् की मूर्ति से लटकी हुई मिली, जिसके बाद इस घटना की जानकारी भर्राही ओपी को दिया गया। सूचना मिलते ही भर्राही ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को मंदिर के ऊपर से निचे उतार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल ले गई ।

देखे वीडियो :-

Sark International School

खबर लिखे जाने तक लाश का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया जा रहा था और पुलिस की छानबीन जारी थी। फिलहाल लाश किसकी है और यह हत्या है या आत्महत्या, इसका भी खुलासा नहीं होसका था, लेकिन युवक के पास से हासिल मोबाइल से युवक की कुछ तस्वीर सबसे पहले “द रिपब्लिकन टाइम्स” को प्राप्त हुई है। ओपी प्रभारी का कहना है कि यह तस्वीर 4 जनवरी को ली गई है, और लाश की हालत को देखकर ऐसा प्रतीत होता है यह 15 से 20 दिन कि है, तस्वीर में युवक अकेला ही दिखा रहा है। लेकिन इसकी हत्या हुई या इसने आत्म हत्या किया अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है तहकीकात जारी है जल्द ही युवक की लाश की पहचान हो जायेगी।


Spread the news
Sark International School