कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड में मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर शनिवार को 13 वे दिन भी एमडीएम रसोईया का हड़ताल जारी रहा। संघ के आह्वान पर शनिवार को हडताली एमडीएम रसोईया कुमारखंड बीआरसी का घेराव कर बीआरसी के समक्ष जमकर धरना प्रदर्शन किया।
मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के जिला सचिव चंद्रिका सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला संयोजक गणेश मानव ने उपस्थित रसोइया को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज रसोईया केवल कुमारखंड प्रखंड के ही नहीं पुरे भारत व विश्व का सब से पीड़ित एवं शोषित प्राणी है। इसको वर्ष में मात्र 10 महीना का मानदेय मिलता है । वह भी महज 1 हजार 2 सौ 50 रुपये की प्रति माह। जिससे इनके परिवार का भरण पोषण इस महंगाई के जमाने में नहीं हो पाता है ।
उन्होंने रसोइया से आह्वान करते हुए कहा कि अपने हक व हुकुक के लिए जिला के सभी रसोईया 24 जनवरी को पटना में आहुत मुख्यमंत्री के धेराव, धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाग लें। उन्होंने कहा कि जब तक रसोईया को कम से कम 18 हजार रुपये प्रति महीना एवं एक जोरा ड्रेस, पेंशन, ग्रेच्युटी, बीमा का लाभ नहीं मिल नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से एसएफआई के जिला सचिव व रसोईया संघ के नेता राजदीप कुमार यादव ने कहा कि सरकार रसोईया के मांग को पूरा करें। अन्यथा इस आंदोलन का असर आने वाले लोकसभा चुनाव में सरकार को भुगतना पड़ेगा।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्यामा देवी, श्याम सुंदर यादव ,आरती देवी, पूनम देवी, सुरेंद्र शर्मा, अशोक मंडल ,महेश्वरी पासवान, सुदर्शन यादव, गोनिया देवी एवं कल्पना देवी आदि मौजूद थी।