समस्तीपुर : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्रियान्वयन में सरकारी नीति बन रही है बाधक-शिक्षक संघ

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर /समस्तीपुर/बिहार : जिले के मोरवा प्रखंड के मध्य विद्यालय अमृतपुर के प्रांगण में बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ इकाई मोरवा के द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह सह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर एक परिचर्चा आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार के द्वारा की गई। जबकि कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रमेश कुमार के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रखंड प्रमुख स्मिता शर्मा, बिधायक विद्यासागर सिंह निषाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवशंकर राय, संघ के प्रदेश महासचिव सह जिला अध्यक्ष रामचंदर राय, एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ईश्वर चंद्र सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अपने सम्बोधन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षको को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज शिक्षको के बदौलत ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की परिकल्पना साकार हो रही है। आगे भी इसके क्रियान्वयन में आपकी ही भूमिका कॉफी महत्वपूर्ण होगी। प्रदेश महासचिव रामचंदर राय ने कहा कि आज दोषपूर्ण शिक्षा नीति के शत प्रतिशत क्रियान्वयन में सबसे बड़ा बाधक है। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही सरकार की है। कोई भी शिक्षक भूखे पेट, मानशिक तनाव से ग्रषित होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे दे सकते है। सरकार के लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी शिक्षको को मानशिक रूप से प्रताड़ित कर दोहन शोषण में लगे रहते है। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बाते करना बेईमानी होगी।

जिला महासचिव कुमार गौरव ने कहा कि समान स्कूल प्रणाली लागू होने से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर व उत्क्रिस्ट प्रदर्शन किया जा सकता है, उन्होंने नव वर्ष के अवसर पर शिक्षको को माननीय सर्वोच्य न्यायलय से जीत मिलने की उम्मीद जाहिर की और कहा कि समान काम समान बेतनमान को सरकार से लागू करवाने हेतु संघर्ष को तैयार रहना होगा। वरीय जिला उपाध्यक्ष संजीब आर्य एवं जिला संयुक्त सचिव अभय आज़ाद ने भी कहा कि छात्र और शिक्षक दोनों की समस्या का निराकरण कर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सफल जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सम्भव है। संघ के प्रखंड इकाई मोरवा के द्वारा  अतिथियों को फूल , चादर व पाग से मिथिला की संस्कृति के अनुसार सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में जिले भर के शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त करने वाले में जिला कोषाध्यक्ष रिजवाना खातून, राजाराम महतो, संजीव आर्य, सुमन कुमारी, संजय कुमार पासवान, सुमन कुमार झा, राजीव कुमार झा, संजीव कुमार, राकेश कुमार, रणधीर कुमार, नवीन कुमार, सुनील कुमार झा, अमित कुमार, अमरनाथ चौधरी, प्रमोद कुमार सिंह, कविता कुमारी, अनिल कुमार ईश्वर, राजेश कुमार, पंकज कुमार, जयकिशोर राय, अजित कुमार प्रसाद, मो शब्बीर, अभय कुमार, रामकिशोर साह, उपेंद्र निराला, कैलाश राय, अभिमन्नु कुमार, अभिनव कुमार, मधुरेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, सरोज सहनी, कुमार शिवम, शम्भू कुमार, राजीव कुमार सिंह, प्रेम कुमार, अबधेश प्रसाद सिंह, कामनी कुमारी, अशोक कुमार पासवान, अरुण कुमार यादव, मो तनवीर आलम, मो जावेद आलम, चंद्रशेखर आज़ाद, राजकुमार चौधरी ज्ञान भास्कर, रामशंकर कुमार , देवेंद्र कुमार महतो,आदि सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School