सहरसा/बिहार : सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के सिहौल में 450 करोड़ की लागत से बनी 1150 मेगावाट क्षमता से सुपर पावर ग्रिड का कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ओर केंद्रीय ऊर्जा एवं राज्य मंत्री राजकुमार सिंह उद्धघाटन करेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की टीम भी सभा स्थल का जायजा लिया । दो हेलिपोड बनाया गया जिसमें सभा स्थल पर आज हेलिपोड पर हेलिकॉप्टर उतारकर त्रैल ट्राइल किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री विषेस सुरक्षा टीम भी सहरसा पहुंच चुकी है और उनकी मौजूदगी में हेलिकॉप्टर ट्राइल किया गया।
वहीं सभा स्थल पर अपने दल बल के साथ मुस्तैद दिख रहे है वरीय अधिकारी के साथ ही साथ मुख्यमंत्री के द्वारा स्पेशल टीम भी सभा स्थल पर मौजूद दिखे और सभा स्थल का औचक निरीक्षण किया ।
बताया जा रहा है कि 2021 तक ये पॉवर ग्रिड बनकर तैयार हो जायेगा और इस ग्रिड को तैयार हो जाने के बाद न सिर्फ कोशी प्रमण्डल के तीनों जिला सहरसा सुपौल और मधेपुरा बल्कि मुंगेर प्रमण्डल के बेगूसराय और खगड़िया जिले में भी बिजली उपलब्धता के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएंगे।
सभा स्थल पर मौजूद जिलापदाधिकारी डॉ. सैलजा शर्मा, एसपी राकेश कुमार सिंह, एसडीओ संभुनाथ झा, डीडीसी राजेश कुमार सिंह, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी सभा स्थल पर मौजूद रहे।